Whatsapp Channel Kaise hataye | व्हाट्सएप चैनल कैसे हटाए 2023

Whatsapp Channel Kaise hataye : व्हाट्सएप की नई अपडेट के कारण के काफी सारे व्हाट्सअप यूजर परेशान हो  रहे है. वह सभी अपने व्हाट्सअप से व्हाट्सअप चैनल हटाना चाहते है, जिसके कारण वह इंटरनेट पर व्हाट्सएप चैनल कैसे हटाए और व्हाट्सएप चैनल कैसे डिलीट करे सर्च कर रहे है. तो आप की इस समस्या का समाधान हम आपको देने वाले है.

इन 9 स्टेप्स में Whatsapp Channel Hataye

आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे. सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने व्हाट्सएप से व्हाट्सएप चैनल हटा सकते है.

स्टेप – 01 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाल व्हट्सप्प या व्हाट्सअप बिजनेस को ओपन करना है. जैसे की नीचे तस्वीर में दिखाया गया है.

Whatsapp Channel Kaise hataye

स्टेप – 02 

इसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप में देखना है की आपके व्हाट्सएप पर अपडेट ऑप्शन नजर आ रहा है या नहीं! यदि आपके व्हाट्सएप पर अपडेट का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, तो आपके व्हाट्सअप पर चैनल का ऑप्शन नीचे की तरफ नजर आएगा।

Whatsapp Channel Kaise hataye

स्टेप – 03 

इसके बाद व्हाट्सएप अपडेट पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे काफी सारे व्हाट्सएप चैनल नजर आएंगे। यदि आप इन चैनल को हटाना चाहते है. तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहे, क्योंकि आप काफी नजदीक पहुंच चुके है.

Whatsapp Channel Kaise hataye

स्टेप  – 04 

अब आपको व्हाट्सअप की  सेटिंग में जाना है. जैसा की नीचे तस्वीर में बताया गया है, और चैट बटन पर क्लिक करना है.

Whatsapp Channel Kaise hataye

स्टेप – 05 

अब आपको चैट बैकअप वाले बटन पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपके व्हाट्सअप पर मौजूद साड़ी चैट आपके मोबाइल में स्टोर हो जाएगी।

Whatsapp Channel Kaise hataye

स्टेप – 06 

अब आपको अपने मोबाइल से ये वाला वहस्टाप्प इंस्टॉल कर देना है. 

सबसे आसान बिजनेस आईडिया, हर महीने कमाओं 50 हजार रूपये

स्टेप – 07 

अब आपको व्हाट्सअप का ओल्ड वर्शन डाउनलोड करना है. यदि आप व्हाट्सएप का ओल्ड वर्जन डाउनलोड करना चाहते है. तो यहाँ क्लिक करे, याद रहे व्हाट्सआप का ओल्ड ने के बाद निचे वाले स्टेप्स को जरूर पढ़े, अन्यथा आपकी चैट रेस्टोर होने में दिक्क्त हो सकती है.

स्टेप – 08 

जब आपके मोबाइल में व्हाट्सएप का ओल्ड वर्जन डाउनलोड हो जाये, तो आपको अपने मोबाइल में वह व्हाट्सएप इंस्टॉल करना है जैसे नीचे तस्वीर में दिखाया गया है.

स्टेप – 8.1 अब आपको व्हाट्सएप में वह नंबर डालना है, जिसकी चैट का बैकअप आप ने अपने मोबाइल पर लिया है.

स्टेप – 8.2  अब आपको व्हाट्सअप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको चैट रिस्टोर के लिए पूछा जाएगा। तो आपको चैट रिस्टोर YES बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी साड़ी चाट रेस्टोर हो जाएगी।

स्टेप – 8.3 अब आपको अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल सेट करना है, और अपनी मनपसंद प्रोफाइल तस्वीर लगा सकते है.

Mobile No.

Enter

स्टेप – 09 

अब इस प्रकार से व्हाट्सएप इंस्टॉल करने पर आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप चैनल हट जाएगा, और आप पहले की तरह व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है. जैसे तस्वीर में दिखाया गया है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुपो से जुड़ सकते है.

Whatsapp Channel Kaise hataye
WhatsApp GroupJoin करे 
Telegram GroupJoin करे 

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके यह सभी सवाल के जवाब दिए है.whatsapp channel kaise hataye, whatsapp channel kaise delete kare, WhatsApp Channel Kaise Hataye or Delete Kare,व्हाट्सएप चैनल को डिलीट करें,व्हाट्सएप चैनल डिलीट कैसे करें,WhatsApp Channel Kaise Hataye 2023,whatsapp channel kaise delete kare in hindi

Leave a Comment