Facebook se Paise Kaise Kamaye : 2023 में फेसबुक से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके  

Facebook se Paise Kaise Kamaye : आप अक्सर मोबाइल पर फेसबुक का इस्तेमाल करते है.और अपने मनोरंजन के फेसबुक रील्स और फेसबुक वीडियो को देखते है.अभी शायद आपको यह पता चल चुका है, की फेसबुक से पैसे भी कमाए जाते है.और इसी वजह से आप यह पोस्ट पढ़ रहे है.आपको बता दे आप बिलकुल सही जगह पर पहुंच चुके है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक से 2023 में पैसे कैसे कमाएं यह जानकारी देने वाले है. तो पोस्ट में अंत तक बने रहे, और facebook se paise kaise kamaye 2023 hindi mein तरीके जाने।

Facebook se Paise Kaise Kamaye 2023

2023 में आप इन 5 तरीको से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं

फेसबुक रील्स बना कर

2023 में फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे प्रसिद्ध तरीका फेसबुक रील्स है.हाल ही में भारत के कई लोगों ने पिछले कुछ महीनों में लाखों रुपये फेसबुक रील्स की मदद से कमाएं है.फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के आपके पास कई तरीके होते है. आप फेसबुक रील्स प्ले बोनस के द्वारा रील्स से कमाई कर सकते है. रील्स पर मिलने वाले स्टार्स की मदद से भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है.

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े यहाँ से जुड़े
हमारे Telegram Channel से जुड़ेयहाँ से जुड़े

फेसबुक वीडियो बना कर

आप जब फेसबुक का इस्तेमाल करते है. तो आपने देखा होगा,लोग कई प्रकार की कॉमेडी और वर्कआउट से सम्बंधित वीडियो बना कर फेसबुक पर अपलोड करते है. ये लोग फेसबुक द्वारा वीडियो पर चलने वाली एड्स के माध्यम से पैसे कमाते है, और फेसबुक रील्स की तरह स्टार ऑप्शन से भी पैसे कमाते है.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye : 2023 में इन पांच तरीकों द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

Part Time Business Idea:ये 5 पार्ट टाइम बिजनेस आईडिया जो आपकी लाइफ बदल सकते है

फेसबुक पेज बना कर 

काफी लोग फेसबुक पर अपना पेज बना कर अच्छी कमाई करते है. फेसबुक पेज पर आप ब्रांड्स द्वारा मिलने वाली स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते है.तथा साथ ही फेसबुक की इन ऐड स्ट्रीम के माध्यम से पैसे कमा सकते है.हालांकि फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक की Monetization पॉलिसी का पालन करना होगा। और Monetization क्राइटेरिया पूरा करना होगा।

फेसबुक ग्रुप बना कर 

फेसबुक ग्रुप भी फेसबुक पेज की तरह काम करता है. फेसबुक ग्रुप की Monetization चालु करने के लिए आपको सभी क्राइटेरिया और नियम व शर्तों का पालन करना होगा। इसके बाद बाद आपका फेसबुक ग्रुप Monetization के लिए तैयार हो सकता है.

एफिलिएट मार्केटिंग से 

फेसबुक के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसे कमाने का विकल्प बहुत अच्छा है.क्योंकि एफिलिएट इनकम आपको फेसबुक एड्स से भी अधिक पैसे कमा कर दे सकती है. इसके लिए आपको ब्रांड्स के साथ डील करनी होती है. जिसमे आपको ब्रांड्स द्वारा प्रत्येक एफिलिएट पर पैसे दिए जाते है. हालांकि एफिलिएट प्रोग्राम कमीशन बेस पर भी काम करता है.

Business Ideaयहाँ देखे 
Earn Money Onlineयहाँ देखे 

Leave a Comment