Small Business Ideas : गर्मियों में हर बार लोग अपना एक छोटा बिजनेस शुरू करते है. जिसकी मदद से वह लोग इन गर्मियों के सीजन में इस छोटे से बिजनेस से लाखों रुपये कमा लेते है.आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए कोई मशीन या इलेक्ट्रॉनिक सामान की आवश्यकता नहीं होगी। वर्तमान में यह बिजनेस काफी जोरों शोरों से चल रहा है.
आज हम जिस बिजनेस के बारे में आपको बताने वाले है, इस बिजनेस का नाम जलजीरा पानी, पुदीना पानी बिजनेस है. आमतौर पर लोग इस बिजनेस को छोटा समझ कर नहीं करते है. लेकिन उनको इस बिजनेस से होने वाली कमाई का अंदाजा भी नहीं होता है.हम आप इस बिजनेस की केस स्टडी बताएंगे। तो आर्टिकल को ध्यान से और अंत तक पढ़े.
Check Again
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े | यहाँ से जुड़े |
हमारे Telegram Channel से जुड़े | यहाँ से जुड़े |
किस प्रकार किया जाएगा यह बिजनेस?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना है. जहाँ लोग अक्सर आते जाते हो,और वहां पर इस प्रकार का अन्य कोई बिजनेस नहीं हो. इस बिजनेस की शुरुआत आप एक रेहड़ी, मिटटी का मटका, बर्फ, पुदीना, और कुछ बर्तन की मदद से कर सकते है. आपको जलजीरा बनाने की रेसिपी युटुब या गूगल से मिल जाएगी।
Small Business Ideas : एक छोटे से केबिन की मदद से महीने के ₹50,000 कमाओं
जब आपका हाथ जल जीरा की रेसिपी बनाने के लिए तैयार हो जाएं, तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है. हालांकि बिजनेस के शुरुआती दिनों में आपको कुछ निराशा का सामना करना पढ़ सकता है. लेकिन आप डट कर मेहनत करे.
इस बिजनेस में कितने पैसे कमा सकते है?
इस बिजनेस में आप महीने के 30,000 से 60,000 हज़ार रूपये आराम से कमा सकते है. यदि आप जलजीरे या पुदीने के पानी का एक गिलास 10 रुपये का बेचते है. और पुरे दिन में आप 100 गिलास दोनों के मिलकर बेच देते है. तो आपकी एक दिन की कमाई 1000 रुपये होगी,यदि इसी कमाई को आप महीने के 30 दिन से गुणा करते है.
Small Business Idea : महीने के ₹35000 तक कमा कर देगा यह 4 घंटे का बिजनेस
Part Time Business Idea: ये 5 पार्ट टाइम बिजनेस आईडिया जो आपकी लाइफ बदल सकते है
Small Business Idea : 5000 रूपये लगाकर शुरू करे यहाँ व्यापार और कमाई 45 रूपये हज़ार तक
तो आपकी महीने की कमाई 30,000 हज़ार रूपये होगी। यदि आप जलजीरे या पुदीने के पानी के गिलास का मूल्य 20 रुपये रखते है.तो आपकी कमाई डबल हो जायगी, जो की महीने की 60,000 हज़ार रूपये बनती है.तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर है. आपको यह बिजनेस करना है या नहीं।