JK Bose 8th Class Result – जम्मू और कश्मीर बोर्ड और स्कूल एजुकेशन प्रत्येक वर्ष अपने निर्धारित समय के अनुसार बोर्ड कक्षा के पेपर लेती है, और समय अनुसार ही पेपर का रिजल्ट घोषित कर देती है. यदि आपने भी JK Bose द्वारा कक्षा आठवीं के पेपर दिए है, तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की किस प्रकार आप JK Bose 8th class result name wise और रोल नंबर वाइज चेक कर सकते है. यदि आप कक्षा आंठवी का रिजल्ट जानने के इच्छुक है, तो यह पोस्ट अंत तक पढ़ सकते है.
JK Bose रिजल्ट ओवरव्यू
बोर्ड का नाम | JK Bose |
---|---|
कक्षा रिजल्ट | JK Bose 8th Class |
सेशन | 2022 -2023 |
रिजल्ट चेकिंग मेथड | नाम और रोल नंबर के साथ |
पासिंग अंक | कम से कम 35% |
रिजल्ट कैसे चेक होगा | ऑनलाइन |
JK Bose ऑफिसियल वेबसाइट | jkbose.nic.in |
होम पेज | यहाँ क्लिक करे |
जम्मू और कश्मीर रिजल्ट और डिवीज़न
आप सभी जानते है, कक्षा आंठ्वी के पेपर जम्मू और कश्मीर में अलग अलग डिवीज़न के साथ होते है. एक के पेपर गर्मी में तो दुसरे में पेपर सर्दियों में होते है. उसी प्रकार जम्मू और कश्मीर में कक्षा के रिजल्ट एक दुसरे के अपोजिट घोषित किए जाते है. तो आपको बता दे, मार्च के महीने में आपको कश्मीर डिवीज़न का रिजल्ट देखने को मिलेगा.
JK Bose कक्षा 8th रिजल्ट नाम के साथ कैसे देखे
JK Bose कक्षा 8th रिजल्ट का रिजल्ट आप अपने नाम के साथ आसानी से देख सकते है. इसके लिए आपको जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ पर आपको अपने नाम के साथ जन्म तिथि डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है,
आप देखेंगे की आपके सामने रिजल्ट की लिस्ट खुल कर सामने आयगी. इस लिस्ट में आप अपने नाम के साथ अपने पासिंग अंक देख पायंगे. JK Bose द्वारा अच्छे अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जायगी. हालंकि यह स्कॉलरशिप टॉप 20 या टॉप 50 विद्यार्थियों को दी जायगी.
JK Bose कक्षा 8th रिजल्ट रोल नंबर के साथ कैसे देखे
रोल नंबर के साथ JK Bose कक्षा 8th का रिजल्ट देखने के लिए आपको निचे दिए स्टेप्स फॉलो करने है, और बेहद आसानी से आप अपना रिजल्ट देख पायंगे.
- सबसे पहले JK Bose की ऑफिसियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाए.
- इसके बाद आपको रिजल्ट वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको जम्मू और कश्मीर डिवीज़न में से अपना डिवीज़न सेलेक्ट करना है.
- डिवीज़न सेलेक्ट करने के पश्चात आपको अपनी कक्षा सेलेक्ट करनी है.
- इसके आपके आपके सामने एक विंडो ओपन होगा, जहाँ पर आपसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जायगा.
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालने बाद आप सबमिट कर, अपना रिजल्ट देख पायंगे.
JK Bose कक्षा 8th रिजल्ट के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक
जम्मू डिवीज़न रिजल्ट | यहाँ देखे |
कश्मीर डिवीज़न रिजल्ट | यहाँ देखे |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
होम पेज | यहाँ क्लिक करे |