Part Time Business Idea : पार्ट टाइम बिजनेस आज के समय में बेहद जरूरी है. क्योंकि यदि आप कहीं पर नौकरी करते है. तो ऐसे में सिर्फ नौकरी से अपना और घर का गुजारा करना मुश्किल हो जाता है.इस को मध्यनजर रखते हुए. हम आपको इस आर्टिकल में पांच ऐसे बिजनेस आइडिया देने वाले है, जिनकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है. इस सभी आइडियाज के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे। तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़े और कमाई करे.
पांच पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज
ट्यूशन पढ़ाना
यदि आप भी पढ़ाने का शोक रखते है,और आपने ज्ञान बाँट कर पैसे कमाना चाहते है. तो ट्यूशन इन सभी में से एक है. आप किसी भी प्रकार का ट्यूशन बच्चो को पढ़ा सकते है.आप सामान्य ज्ञान, विज्ञानं, कॉम्पिटिशन एग्जाम तैयारी और कई प्रकार की ट्यूशन आप पार्ट टाइम दे कर अच्छे पैसे कमा सकते है.
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े | यहाँ से जुड़े |
हमारे Telegram Channel से जुड़े | यहाँ से जुड़े |
डांस क्लास
डांस के बारे आप रुचि रखते है, तो यह भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसके लिए आपको दिन के 2 से 3 घंटे निकालने है.जो आप आसानी से निकाल सकते हो, और बच्चों को डांस सिखा सकते है. यह ऐसा बिजनेस है, जिसमे आप बिना किसी खर्च के अच्छी इनकम बना सकते है.
Small Business Idea : 5000 रूपये लगाकर शुरू करे यहाँ व्यापारऔर कमाई 45 रूपये हज़ार तक
संगीत सिखाना
इस बिजनेस का नाम सुनकर शायद आपको यह बिजनेस करना मुश्किल लगे. किन्तु आज के समय में काफी ऐसे व्यक्ति है. जिनके पास इतने पैसे नहीं है, कि वह लोग किसी बड़े संगीतकार से संगीत सिख सके. ऐसे में आप उन लोगों को संगीत सीखा कर अपना और उनका फायदा कर सकते है.
किरयाणा दुकान
यह व्यापार आपको प्रत्येक छोटे छोटे गाँव से लेकर बड़े बड़े शहरों में देखने को मिल जायगा। इस व्यापार को करना बेहद आसान है. तथा इस व्यापार को आप अपने घर पर रहकर कर सकते है. यह बिजनेस सबसे प्रसिद्ध बिजनेस में से एक है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाला सामान कुछ सामान ख़रीदना है,और दूकान सेटअप करके बिजनेस शुरू कर देना है.
Small Business Idea : बिना पैसे खर्च किये शुरू करे यह व्यापार कमाए महीने के ₹50 हज़ार तक
फ़ास्ट फ़ूड सेल
आज के समय में लोग भोजन से ज्यादा फ़ास्ट फ़ूड खाना पसंद करते है.आप इस अवसर का फायदा लेकर अपना फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस शुरू कर सकते है.इस बिजनेस को अधिकाँश लोग पार्ट टाइम में करते है. अक्सर देखा गया है, की शाम के समय यह बिजनेस अधिक मुनाफा देता है.