Small Business Idea : अगर आपके पास किसी भी प्रकार की खाली जमीन है, तो आप उस जमीन से महीने की अच्छी कमाई कर सकते है.इसके लिए आपको बहुत कम मात्रा में व्यापार के लिए खर्च करना होगा। इस व्यापार में आपको प्रतिदिन मात्र 2 से 4 घंटे देखना है. यह व्यापार आप एक साइड बिजनेस की तरह भी कर सकते है.इस व्यापार में आपको अपने नजदीकी सब्जी मंडी या फल बाजार से खराब हुई चीज़ो को बाजार और सब्जी मंडी से ले कर आना होगा। इनकी मदद से आप एक स्मॉल बिजनेस शुरू कर सकते है.
कैसे करना है, यहाँ व्यापार
जैसा की हमने बताया, आपको ऐसी सब्जी और फल लेकर आने है जो दूकानदार द्वारा फेंक दिए जाते है.क्योंकि इसकी मदद से आप अपने व्यापार का कार्य आगे बढ़ा सकते है.आपको इन फलो और सब्जियों से खाद का व्यापार शुरू करना है.क्योंकि आपके पास खाली जमीन होगी, तो यह व्यापार उस के काफी सहायक होगा।
Check Again
Small Business Idea : 5000 रूपये लगाकर शुरू करे यहाँ व्यापारऔर कमाई 45 रूपये हज़ार तक
यदि आप खाद का प्रोसेस नहीं जानते है, तो आप किसी विशेषज्ञ की मदद प्राप्त कर सकते है. अन्यथा आप युटुब और गूगल की मदद से भी खाद बनाने का प्रोसेस जान सकते है.खाद को बनने में 3 महीने से 5 तक का समय लग सकता है. हालांकि इस व्यापार में आपको आमदनी के कुछ समय का इंतज़ार करना होगा। किन्तु जब एक बार आप इस व्यापार को स्थापित कर लेंगे, तो आपके पास इस व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे।
किस प्रकार करेंगे सेल
जब जमीन में खाद बनना शुरू हो जाएगा, तो आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है. खाद को बेचने के लिए आप किसान मंडी का इस्तेमाल कर सकते है. या फिर आप अपने नजदीकी खेतों के किसानों से खाद खरीदने के विषय में बात कर सकते है. और आप अपने इस खाद व्यापार के लिए अखबारों में भी इश्तेहार दे सकते है.
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े | यहाँ से जुड़े |
हमारे Telegram Channel से जुड़े | यहाँ से जुड़े |
Disclaimer : इस व्यापार को शुरू करने से पहले इस विषय में और अधिक रिसर्च करे. उसके बाद ही यह व्यापार शुरू करें. हमारा कार्य आपको सिर्फ व्यापार के तरीके बताना है. व्यापार करना है या नहीं यह आपका अंतिम निर्णय होगा। किसी भी प्रकार की हानि पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।