Optical illusion IQ Test : ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े सवाल जवाब पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर खूब सर्च किए जा रहे है. ऑप्टिकल इल्यूजन या यदि हिंदी में अनुवाद किया जाए तो उसको दृष्टिभ्रम कहा जाता है. ऑप्टिकल इल्यूजन में आपके सामने कुछ तस्वीरें पेश करी जाती है. इन्ही तस्वीरों में आपको कुछ ऐसा ढूंढना होता है.
जो दिखने में दूसरों से बिलकुल अलग हो, किन्तु कई बार चीज़ों को अच्छे से ढूंढने में आपकी नजरे धोखा खा जाती है, और हड़बड़ी में आप गलत जवाब देते है. आज की इस पोस्ट में हमने इसी प्रकार की तस्वीर पेश करी है. इस तस्वीर में आपको अंक 56 की भीड़ में अंक 59 को ढूंढना है.
Join WhatsApp | Click here |
क्या आप ढूंढ सकेंगे 56 की भीड़ में अंक 59
जैसा की आप तस्वीर में देख रहे है अंक 56 की लम्बी भीड़ लगी है. किन्तु इसी भीड़ में अंक 59 भी छिपा हुआ है. शायद आप उनको जल्द ही ढूंढ सकते है. देखने में जितना कठिन लग रहा है, वह उससे कई ज्यादा आसान है.
अंक 59 को ढूंढने के लिए आपको अपने ध्यान को एक जगह पर केंद्रित कर प्रत्येक लाइन को ध्यान से देखना है. जब आप प्रत्येक लाइन को ध्यानपूर्वक देखें तो आपको किसी न किसी लाइन अंक 59 मिल सकता है.
क्या 5 मिनट से पहले ढूंढ सकते है
हालांकि इस तस्वीर में लगी 56 की भीड़ में अंक 59 को ढूंढने में आपको एक मिनट से भी कम समय लगेगा। लेकिन हम आपको इस अंक को ढूंढने में लिए पुरे 5 मिनट देते है. तो क्या आप दिए गए समय में अंक 59 को ढूंढ सकते है. यदि आप इस अंक को दिए गए समय से पहले ढूंढ लेते है, तो आपको हमारी तरफ से दिल से सलूट है.
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का टेस्ट ले
यदि आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन का जवाब 5 से पहले देने में समर्थ हो गए है, तो आपको हमारी ओर से सलामी है. आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन पोस्ट के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का दिमाग चेक कर सकते है. उन सभी के साथ इस पोस्ट को शेयर करे, और देखे की कौन कितने समय में जवाब देता है. इसी प्रकार के ओर ज्यादा ऑप्टिकल इल्यूजन देखने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करे.
Join WhatsApp | Click here |